33/11 केवी जीएसएस का काम जल्द पूरा करें - डॉ दुलीचंद मीना
गणेश कुमार स्वामी 2024-12-19 05:51:39
बीकानेर, 18 दिसंबर। खाजूवाला के ग्राम पंचायत सियासर चौगान के अटल सेवा केन्द्र पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल मे एडीएम मीना द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण के संचालित लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं निशुल्क सोनोग्राफी जैसी योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में जरुरतमंदों को नही मिलने पर चिंता प्रकट की। ग्राम पंचायत में नौ स्कूल है, जिनमें 546 बच्चों का नामांकन हैं, लेकिन आधार नामांकन मात्र 436 बच्चों का है। आधार नामांकन के अभाव में अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने शेष सभी बच्चों का आधार नामांकन कराने के निर्देश दिए।
राउप्रावि 21 केजेडी का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी तक पुराने भवन में ही स्कूल चल रहा हैं इसके मद्देनजर सीबीईओ को निर्देश दिए कि शीघ्र नये भवन में स्कूल का संचालन हो। राउप्रावि 18 केजेडी अभी तक आंगनबाड़ी भवन में चल रहा है। तहसीलदार खाजूवाला को भू आवंटन के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह किसान सम्मान निधि, तारबंदी योजना, फव्वारा सिंचाई जैसी कृषक और महिला कल्याण की योजनाओं, मंगला पशु बीमा योजना, गौपालन ऋण योजना के बारे में आम जन को बताया। गांव में बन रहे 33/11केवी के जीएसएस के काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश सहायक अभियंता डिस्काम को दिए। गांव में पानी की टंकियों की सफाई में आ रही परेशानी के लिए कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिए। पालनहार योजना का क्रियान्वयन सही नहीं होने पर पुनः सर्वे कर सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार खाजूवाला कमलेश सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।