अक्षय पात्र फाउंडेशन का अक्षय आनंद कार्यक्रम 26 दिसंबर से
गणेश कुमार स्वामी 2024-12-21 06:47:02
बीकानेर, 21 दिसम्बर। पूगल रोड पर डाइट परिसर स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय अक्षय आनंद कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम 26 से 28 दिसंबर तक चलेगा। अक्षय आनंद कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे । इसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
संस्था के मनोज कुमार रावत ने बताया, कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय आनंद कार्यक्रम डाइट भवन परिसर में ही आयोजित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग स्कूलों से बच्चों के लाने व ले जाने की व्यवस्था संस्था करेगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, तथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप संस्था का सर्टिफिकेट और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। खो-खो की विजेता टीम को राज्य स्तर पर खेलने के लिए जयपुर भेजा जाएगा।