महिला बंदियों के लिए आयोजित किया मेडिकल कैंप मीरा शाखा का सराहनीय कैंप


गणेश कुमार स्वामी   2025-01-11 06:54:34



भारत  विकास परिषद मीरा शाखा की अध्यक्ष ऋतु मित्तल ने बताया, कि रीजनल सचिव शशी चुग महिला एवं बाल विकास एवं  भारत विकास परिषद मीरा शाखा की डॉ. दीप्ति वाहल के नेतृत्व में पार्षद पुनीत शर्मा के सहयोग से बीछवाल  महिला जेल में महिला बंदियों के लिए एक विशेष मेडिकल कैंप का  आयोजन किया गया। 

इस कैंप का उद्देश्य महिला कैदियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उनकी चिकित्सा जरूरतों को पूरा करना था।

डॉ. दीप्ति वाहल और उनकी मेडिकल टीम ने महिला बंदियों की स्वास्थ्य परीक्षण की और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। इसके साथ ही, महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई। 

इस दौरान  श्रीमती शशि चुग व श्रीमती छवि गुप्ता ने कैदियों से संवाद कर उनकी मानसिक और शारीरिक समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

महिला क़ैदियों की स्वास्थ्य एवं अन्य ज़रूरतों को मीरा शाखा स्थायी प्रकल्प की तरह जारी रखेगी व हर माह स्वास्थ्य जाँच के साथ साथ अन्य सुविधाओं को भी सुनिश्चित करेगी 

महिला जेल की महिला अधीक्षक श्रीमती शकुंतला बालान ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल महिला क़ैदियों का स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, बल्कि उन्हें समाज का हिस्सा होने का अहसास भी कराते हैं।

श्रीमती सुमन जैन ने कहा, कि यह पहल समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करती है और समाज में सुधारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक प्रयास है।