पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) आयोजित


गणेश कुमार स्वामी   2025-01-10 07:18:02



बीकानेर, 10 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 3 से 9 जनवरी तक पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र मंजू नैण गोदारा तथा नाबार्ड के रमेश तांबिया ने प्रशिक्षण में विस्तार से विषय आधारित जानकारी दी।

संस्थान प्रधान कैलाश शर्मा (उपनिदेशक, प्रशिक्षण) ने बताया, सरकार के संकल्प प्रोजेक्ट के तहत उद्यमिता के उदेश्य, अर्थ के बारे में बताया गया। इस दौरान वर्किंग केपीट्ल तथा अकाउंटस की विभिन्न विधियों, बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रियाओं, विभिन्न उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओं एवं व्यापार को प्रारंभ करने के लिए आवश्यकताओं, विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आर.एस.एल.डी.सी के  विवके शर्मा, जिला कौशल सम्नवयक ने आर.एस.एल.डी.सी द्वारा संचालित विभिन्न कौशल योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए राजेंद्र कुमार (कॉर्डिनेटर), समूह अनुदेशक, विजय सुथार, समूह अनुदेशक तथा  श्रुति संदल, कनिष्ठ अनुदेशक का  सहयोग रहा।