अंतराष्ट्रीय ऊँट उत्सव में स्टॉल लगाने के लिए 9 जनवरी तक कर सकेंगे संपर्क
गणेश कुमार स्वामी 2025-01-07 05:41:37
बीकानेर, 7 जनवरी। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव के आयोजन स्थलों (धरणीधर मैदान, करणी सिंह स्टेडियम, रायसर) पर फूड स्टॉल, हैंडीक्राफ्ट, उस्ता कला आदि की स्टॉल लगाने हेतु 9 जनवरी तक होटल ढोलामारू परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया, कि दस जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस समारोह को और अधिक भव्य एवं रोचक बनाने के लिए हेरिटेज वाॅक, ऊँटों की प्रतियोगिताएं, शोभा यात्रा, ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या, अग्नि नृत्य, सेण्ड आर्ट प्रदर्शनी, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी।