इंदिरा गांधी नहर परियोजना खेल कूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समापन


गणेश कुमार स्वामी   2025-01-26 08:26:25



बीकानेर 26 जनवरी 2025 इंदिरा गांधी नहर परियोजना खेल प्रतियोगिता का आज समापन विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर किया। 16 खण्ड vs कोलायत11 के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का क्रिकेट फाइनल मुक़ाबला जिसमे कोलायत11 विजेता रही। और अंचल ग्रिन और रॉयल ग्रिन की तरफ से विजेता टीम को 11000 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 5100 सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर रवि सोलंकी मुख्य अभियन्त, राकेश कुमार अति मुख्य अभियंता, राजपाल सिंह अति मुख्य अभियंता, विवेक गोयल अधीक्षण अभियन्ता, सुनील कटारिया अधीक्षण अभियंता, मनोज मांजू अधीक्षण अभियन्ता, सुरेश स्वामी अधीक्षण अभियन्ता, गोविंद सिंह अधिशासी अभियंता, दीपांकर शर्मा अधिशासी अभियंता, इमरान खान सहायक अभियंता, शाहरुख सहायक अभियंता अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष हितेश अजमानी ने बताया, कि क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा कैरम और बैटमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। जिसमे कैरम प्रतियोगिता के विजेता हेमन्त सोनी एव हसमुदीन रहे और महिला बैटमिंटन प्रतियोगिता में वंशिका और नाजिस विजेता रही, और पुरुष बैटमिंटन प्रतियोगिता में विष्णु एव कुलदीप नारायणिय विजेता रहे। इस अवसर पर रामजीलाल मुख्य लेखा अधिकारी, संजय मीना अधिशासी अभियंता, भंवर पुरोहित प्रदेश अध्यक्ष एकीकृत कर्मचारी महासंघ, कमल अनुरागी संरक्षक एकीकृत कर्मचारी महासंघ, श्रीमति कृष्णा कंवर अध्यक्ष भारतीय मजदूरसंघ आदि उपस्थित रहे।

सो. दिलीप गुप्ता