मालासर में 55 लाख रुपए की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा
गणेश कुमार स्वामी 2024-12-20 07:25:41
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने किया शिलान्यास
बीकानेर, 20 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को मालासर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोदारा ने कहा, कि ग्रामीण क्षेत्र में सुलभ और गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में मालासर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन निर्माण हेतु 55 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस भवन के निर्माण से ग्रामवासियों के लिए यहां बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी। साथ ही आसपास के ग्रामीणों को भी चिकित्सा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
गोदारा ने कहा, कि क्षेत्र के निर्बाध पेयजल और विद्युत आपूर्ति की दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। अब तक क्षेत्र में कई नये 33 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है। कई जीएसएस पर अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों को विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिल सके। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत की स्थिति ना बने इसके मद्देनजर नये ट्यूबेल स्वीकृत करवाए गए हैं। सड़कों के नवीनीकरण के साथ नई सड़कों के निर्माण का कार्य भी प्रगतिरत है। गोदारा ने कहा, कि शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर की अवधारणा को साकार रुप देने के लिए स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी जा रही है। रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कक्षा कक्ष निर्माण, खेल मैदान विकास करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा, कि आमजन की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए राज्य सरकार संवेदनशील है।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता, बीसीएमओ रमेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा, चिकित्सा अधिकारी कतरियासर से डा प्रेमराम रिंटोड, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, रामेश्वर गोदारा, रामनिवास कस्वां, जीवण सारस्वा, मोटाराम, सुरजा राम, किशन गोदारा, पन्नाराम नायक, मूलाराम शर्मा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।