पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर होंगे अनेक आयोजन


गणेश कुमार स्वामी   2024-12-20 07:09:56



जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश, शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त और ग्रामीण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे नोडल

बीकानेर, 20 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर वर्ष पर्यंत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी विभागों को पूर्ण गंभीरता से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

जिला कलेक्टर ने बताया, कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत 25 दिसंबर को होगी। इस दौरान जिला, नगरीय निकाय, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों और आमजन द्वारा सुशासन की शपथ ली जाएगी। नगरीय स्तर पर नगर निगम आयुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संपूर्ण कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी होंगे। इसी श्रृंखला में 25 दिसंबर को अटल विचार संगोष्ठी और अटल जी की कविताओं का पठन किया जाएगा। वहीं 25 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन होगा।

इस दौरान नगरीय निकायों में साफ-सफाई और स्वच्छता को प्रोत्साहित करने से जुड़ी गतिविधियां होंगी। स्वच्छता प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ पंचायत और नगरीय निकाय को आगामी दिनों में पुरस्कृत किया जाएगा। जन अभाव अभियोग परिवादों के अधिकतम निस्तारण की करवाई इस दौरान की जाएगी। अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। जिनमें आम जन की समस्याएं सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। विद्यालयों में स्थित कंप्यूटर कक्ष का नामकरण अटल कंप्यूटर कक्ष किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों को पर्यटन स्थलों और स्मारकों का भ्रमण करवाया जाएगा। वहीं पुलिस लाइन में स्थित फायरिंग रेंज का नामकरण अटल फायरिंग रेंज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर स्व. वाजपेयी की कविताओं के वाचन की प्रतियोगिता होगी। इन आयोजनों का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाएगा। सभी राज्य वित्त पोषित और निजी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए संविधान और कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह गतिविधियां 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इनके साथ ही आयुष्मान भारत एवं विभाग की सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से थिएटर नाटकों का आयोजन होगा।

जिला कलेक्टर ने बताया, कि सभी उपखंड अधिकारी (बीकानेर मुख्यालय और नगर निकायों के अलावा) अपने उपखंड क्षेत्र में इन गतिविधियों को आयोजित करवाने के लिए सहायक नोडल अधिकारी होंगे। उपखंड अधिकारी इन गतिविधियों से संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों का समयबद्ध आयोजन सुनिश्चित करेंगे। विकास अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार यह गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा, कि संबंधित विभाग अपने स्तर पर अपने क्षेत्राधिकार वाले ब्लॉक उपखंड स्तर के अधिकारियों से समन्वय करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जिला कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित करने के लिए कहा है।