डिग्गी निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लक्ष्मी देवी ने जताया आभार


गणेश कुमार स्वामी   2024-12-20 06:51:46



बीकानेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर अभियान में बज्जू तेजपुरा निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी नारायण राम मेघवाल आई। उन्होंने बताया, रणजीतपुरा के चक 11 आरडीवाई में उसकी खातेदारी की भूमि है जिसमें सिंचाई हेतु राज्य सरकार की कल्याण कोष योजना के तहत खेत में डिग्गी निर्माण के अनुदान के लिए 2020 में कृषि विभाग में आवेदन किया था। 

उन्होंने बताया, कि अभियान के दौरान उसे खेत में डिग्गी निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार प्रकट करती हूं। उनके प्रयासों से मेरे जैसे और लाभार्थियों को भी राज्य सरकार की इस मुहिम का फायदा मिलेगा।