बाड़मेर में स्फटिक शिवलिंग की स्थापना : कूबड़ माता धाम में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
गणेश कुमार स्वामी 2024-12-09 02:16:48
बाड़मेर जिले के बालेरा गांव स्थित कूबड़ माता धाम में नवनिर्मित श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। यह तीन दिवसीय महोत्सव 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
स्फटिक शिवलिंग की स्थापना : एक विशेष पहल
इस महोत्सव की विशेषता स्फटिक से बने शिवलिंग की स्थापना है। महंत निर्मलदास महाराज ने बताया, कि सुंदर सवामणी के स्फटिक पत्थर का शिवलिंग लाया गया है, जिसे रुद्र, यज्ञ और आचार्यों की उपस्थिति में विधिपूर्वक स्थापित किया जाएगा। स्फटिक पत्थर शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है, और इसकी मूर्तियां या शिवलिंग अपने क्षेत्र में दुर्लभ हैं।
बाड़मेर में दूसरा स्फटिक शिवलिंग
महंत ने बताया, कि बाड़मेर जिले में यह दूसरा मंदिर होगा, जहां स्फटिक पत्थर का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। कुछ समय पहले ही जिले के वीरात्रा माता मंदिर में भी स्फटिक शिवलिंग की प्रतिष्ठा हुई थी। इससे पहले, बालोतरा जिले के समदड़ी से आगे भलरों का बाड़ा में स्थित एक मंदिर में भी ऐसा शिवलिंग स्थापित है।
आयोजन की तैयारियां और श्रद्धालुओं की भागीदारी
महोत्सव के आयोजन में गुजरात, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर सहित देशभर से 20-25 हजार राजगुरु वंश के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आयोजन समिति ने इस तीन दिवसीय महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, और आमजन से भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।