हरिद्वार से चारधाम के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था, आज से शुरू हो रही है यात्रा
गणेश कुमार स्वामी 2024-05-10 10:25:08
धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है, इसलिए चारधाम यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले हरिद्वार से श्रद्धालुओं के जत्थे रवाना होना शुरू हो गए हैं। मायादेवी मंदिर और चरण पादुका मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के कई जत्थे चारधाम को रवाना हुए। रवानगी से पहले जिला प्रशासन और ट्रैवल कारोबार से जुड़े संगठनों ने चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया। बाबा बदरी केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए और उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट भी दिखाई दिए।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आज से शुरू हो रही है। 10 मई को केदारनाथ धाम के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। इसको लेकर आज हरिद्वार से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है। हरिद्वार में सेफ पार्किंग से बड़ी संख्या में एसी बस और अन्य गाड़ियां चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुई हैं। यात्रा की गाड़ियों को पूर्व विधायक संजय गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत और ट्रैवल व्यवसायियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्री जय जयकार करते हुए चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से रवाना हुए हैं।
एआरटीओ रश्मि पंत का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए हमारे विभाग की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह पर चेकपोस्ट स्थापित की गई हैं। गाड़ियों की अनावश्यक चेकिंग न करनी पड़े, उसके लिए विभाग द्वारा ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। आरटीओ कार्यालय में ही गाड़ियों के सारे प्रपत्र चेक करके उनको ग्रीन कार्ड दिया जाता है। मार्ग में उसको दिखाकर ड्राइवर अपनी यात्रा कर सकता है। हमारे विभाग का पूरा प्रयास है कि चारधाम यात्रा में पूरी तरीके से वाहन स्वामी यात्रियों को पूरी तरह सहयोग करें, उनको गाइड करें और यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न करायें।
ट्रैवल व्यवसायी राकेश गोयल का कहना है कि यात्रा तो हर साल बढ़ रही है। जो दिक्कत है वह रजिस्ट्रेशन की है। पहले भी यात्रा चलती थी तो रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। कोविड के बाद से रजिस्ट्रेशन कंपलसरी किया गया है। लेकिन पिछले वर्ष यह व्यवस्था बंद कर दी थी। अब, फिर से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। बस वाले भी, गाड़ी वाले भी सब परेशान हो रहे हैं। आज यहां से हमारी तीन-चार गाड़ियां गई हैं। कुल मिलाकर हरिद्वार से काफी गाड़ियां गई हैं। बड़ी संख्या में यात्री यहां से रवाना हुए हैं। हमारी यात्रा पर जाने वाली एयर कंडीशन बस है और उनमें सभी सुविधाएं हैं।
यात्री निर्भय का कहना है कि मैं पहली बार यात्रा पर जा रहा हूं। हम नई मुंबई से आए हैं और अपने साथियों के साथ यात्रा पर जा रहे हैं। बाबा के दर्शन करने के लिए आए हैं। हरिद्वार में आकर हर की पैड़ी पर गंगा में स्नान किया जो बहुत अच्छा लगा। गंगा आरती अच्छी बहुत अच्छी लगी। मन को सुकून मिला। उत्तराखंड को देवभूमि बोलते हैं। यह सचमुच की देवभूमि है। यहां सभी सनातनियों को आना चाहिए। दर्शन करने के लिए सभी को आना ही चाहिए। सरकार का भी आभार कि उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की है। पहली बार जा रहे हैं, तो बहुत उत्साहित हैं। यात्रा पर जाने के लिए हमने तीन महीने पहले तैयारी शुरू की थी।अरेंजमेंट हो गया और हम आज यात्रा पर जा रहे हैं।