55 हजार का इनामी बदमाश वीरू चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा
गणेश कुमार स्वामी 2024-05-05 03:03:30
धौलपुर जिले के नादनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। डीएसटी, क्यूआरटी टीम एवं साइबर सेल की मदद से 55000 के इनामी हार्डकोर अपराधी वीरू को खुर्दिया के जंगलों से गिरफ्तार किया है। बदमाश विगत 2 सालों से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में वारदातों को अंजाम दे रहा था।
नादनपुर थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया, कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की 55000 का इनामी अपराधी 45 वर्षीय वीरू उर्फ वीरेंद्र पुत्र रामचरण नाई निवासी निजामपुर थाना इलाका बाड़ी सदर खुर्दिया के जंगलों में वारदात के इरादे से घूम रहा है।
मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस थाने की टीम के साथ डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम एवं साइबर सेल की टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने खुर्दिया के जंगलों में पहुंच कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर हार्डकोर अपराधी को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा बदमाश मध्य प्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस महानिदेशक चंबल जॉन ग्वालियर द्वारा बदमाश वीरू उर्फ वीरेंद्र की गिरफ्तारी पर 30000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास, राज कार्य में बाधा, चोरी, मारपीट, डकैती आदि संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान में कई बड़ी वारदातों के राजफाश हो सकते हैं।
गिरफ्तार बदमाश वीरू उर्फ वीरेंद्र विगत 2 सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया, कि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन ठिकाने बदलकर आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था। बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा।