पुलिस ने बड़ी वारदात से पूर्व 4 बदमाशों को धर दबोचा, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
गणेश कुमार स्वामी 2024-05-03 08:09:44
झुंझुनूं जिले में पिलानी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसपी राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीमों ने पिलानी की बेरी रोड पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश हर्ष उर्फ सिमी, चंदन, सतीश और राहुल को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से 2 पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 देशी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
चारों बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि छापड़ा गांव में सतीश सिंह अपनी पारिवारिक रंजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों पर फायरिंग करवाना चाहता था। इसी के लिए इन बदमाशों को पिलानी बुलाया गया था और हथियार उपलब्ध करवाए थे। पूछताछ के बाद जब आरोपी सतीश को पकड़ा गया, तो उससे भी 1 पिस्टल मय मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं।
दरअसल, छापड़ा गांव में सतीश सिंह व शराब ठेकेदार बिरजू सिंह के परिवार के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते सतीश सिंह ने शराब ठेकेदार बिरजू सिंह, उसके भाई बहादुर सिंह व किशन सिंह की हत्या कराने के लिए बदमाशों को सुपारी देकर बुलाया था। ये बदमाश पांच दिन से पिलानी के राजपुरा मोहल्ले में एक मकान में रह रहे थे। ये लोग वारदात को अंजाम देते, इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ लिया गया।