नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे 7.50 लाख रुपए, सेना का लांस नायक गिरफ्तार


गणेश कुमार स्वामी   2024-05-02 09:46:20



भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के दो भाइयों को सिविल डिफेंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने सेना के लांस नायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

ईटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार गढ़ी बाजना थाना प्रभारी हीरा लाल मीणा ने बताया, कि पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी बानसूर निवासी रामफल गुर्जर (26) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सेना में लांस नायक पद पर कार्यरत है। मार्च 2024 में गांव तरसूमा निवासी मेघ सिंह गुर्जर ने एक मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में लिखा था कि 21 जून 2022 को मेघ सिंह और उसके बुआ के लड़के की एक कार्यक्रम के दौरान अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव रावत माझेरा निवासी रामफल गुर्जर, योगेश रावत और लोकेश रावत से मुलाकात हुई। दोनों बेरोजगार भाइयों की रामफल से बातचीत हुई तो उसने कहा कि जयपुर आर्मी हेड क्वार्टर में कर्नल दिनेश तंवर से उसकी अच्छी जान पहचान है। उसने कई युवकों की सेना में नौकरी लगवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी रामफल ने दोनों भाइयों की सिविल डिफेंस, मैस, क्लर्क, माली आदि के पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद पीड़ितों से आरोपी ने 7.50 लाख रुपए ले लिए। कई महीने तक दोनों भाई रामफल से फोन कर नौकरी लगवाने की बात बोलते रहे और आरोपी उनको नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। दोनों पीड़ित भाई नायब सूबेदार राजवीर सिंह के साथ उसके घर और पोस्टिंग वाली जगह जम्मू गए। वहां पता चला कि रामफल इसी तरह लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए हड़पता है। इसके बाद जब उन्होंने फिर से रामफल से पैसे मांगे, तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने रामफल समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।