दौसा में घूसखोर वीडीओ एसीबी की गिरफ्त में, बिल भुगतान की एवज में मांगी थी रिश्वत
गणेश कुमार स्वामी 2024-05-02 04:11:56
दौसा जिले में एसीबी जयपुर की टीम ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी अब ग्राम विकास अधिकारी के आवास और ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी के इंस्पेक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि जयपुर से आई एसीबी की टीम ने जिले के सिकंदरा पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया, कि परिवादी ने आरोपी ग्राम विकास अधिकारी नितेश के खिलाफ एसीबी जयपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसमें उसने बताया, कि आरोपी स्कूल में बने कमरे और नाले निर्माण कार्य के बिल का भुगतान करने की एवज में 32 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। ऐसे में एसीबी जयपुर के एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया।
इस दौरान सत्यापन में परिवादी की शिकायत सही होने पर एसीबी ने इंस्पेक्टर सज्जन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। परिवादी को राशि लेकर आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के पास भेजा। परिवादी ने ज्योंही ग्राम विकास अधिकारी नितेश शर्मा को रिश्वत की 15 हजार रुपए राशि थमाई, बाहर खड़ी एसीबी टीम ने मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को दबोच लिया। उससे रिश्वत में ली गई 15 हजार रुपए की राशि भी जब्त कर ली।