चितौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 लाख का डोडा चूरा किया जब्त
गणेश कुमार स्वामी 2024-05-01 07:23:39
चित्तौड़गढ़ के पुलिस थाना गंगरार ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 231 किलो डोडा जब्त किया। काला बाजारी में इसकी कीमत 23 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने कार के आगे चल रहे बाइक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया, कि एएसपी परबत सिंह जैतावत के निर्देशन व गंगरार के डीएसपी रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। गंगरार थानाधिकारी इंस्पेक्टर मोती राम सारण जाब्ता के साथ शाम को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गेणिया गांव से डेट गांव की तरफ जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार सामने पुलिस को देखकर बाइक तेज गति से चलाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोका तो वह घबरा गया। इस बीच, पीछे से एक कार भी आ रही थी। पुलिस ने ज्यों ही मोटरसाइकिल चालक को रुकवाया, कार चालक भी घबरा गया और वह कार चालू हालत में छोड़कर जंगल में भाग गया। बाइक और कार की तलाशी ली गई तो कार में अफीम डोडा चूरे के कट्टे पड़े थे। उनका वजन 231 किलो 500 ग्राम निकला।
पुलिस ने बाइक व कार जब्त कर बाइक चालक सालेरा निवासी 62 वर्षीय प्यारचंद पुत्र रामलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार कार चालक की पहचान सालेरा निवासी प्रकाश जाट पुत्र परथु जाट के रूप में की गई है। गंगरार थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।