वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर, आठ पेटी देसी शराब बरामद, कार जब्त
गणेश कुमार स्वामी 2024-04-30 06:41:13
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने से वाहन चेकिंग कर शहर में अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ और अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना नागदा पुलिस को भद्रकाली चामुंडा माता मंदिर तिराहा बायपास रोड नागदा तरफ वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाया गया। आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुमति के बारे में पूछा गया तो उसने दस्तावेज नहीं होने की बात कही। इसके बाद अवैध शराब व शराब परिवहन में उपयोग किए जाने वाले वाहन को जब्त कर आरोपी मनोज मीना निवासी जवाहर नगर नागदा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया, कि आरोपी की कार से 8 पेटी देसी शराब कुल 400 क्वार्टर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग करीब 32,000 रुपये है, बरामद की गई है। साथ ही उसकी कार को भी जब्त कर लिया है।